Header Ads

Header ADS

मंदिर के धर्मशाला से एलईडी टीवी व दो पंखा चोरी


 मनियर (बलिया) । थाना क्षेत्र के मनियर कस्बा उत्तर टोला नाथ बाबा के मंदिर के धर्मशाला से सोमवार की बीती रात चोरों ने दो पंखा व एक एलईडी टीवी चुरा लिया ।घटना की जानकारी पुजारी को उस समय हुई जब वह सोमवार की सुबह 5:00 बजे मंदिर की साफ सफाई करने पहुंचे। पुजारी के तरफ से मनियर थाने को तहरीर दे दी गई है ।पुजारी सुनील मिश्रा का कहना है कि वह प्रतिदिन की भांति रविवार को मंदिर पर आरती करने के बाद ताला बंद करके घर चला गया था। अगले दिन सुबह 5:00 बजे मंदिर की साफ सफाई करने पहुंचे तो देखा कि मंदिर परिसर का ताला टूटा हुआ है तथा धर्मशाला में लगे एलईडी टीवी व दो पंखे गायब हैं ।धर्मशाला में गैस सिलेंडर भी था व अनाज भी रखा गया था जिसे चोरों ने नहीं छुआ था।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.