Header Ads

Header ADS

पुलिस ने अवैध शराब की भट्ठियों पर तोड़फोड़ की


 मनियर (बलिया) । घाघरा नदी का किनारा शराब माफियाओं के लिए सेफ जोन बनता जा रहा है हालांकि पुलिस एवं आबकारी विभाग लगातार शराब माफियाओं के धंधे पर पलीता लगा रही है फिर भी शराब तस्करी एवं शराब की भठ्ठियाँ संचालित हो रही है ।अभी इसी हफ्ते मनियर पुलिस द्वारा ककरघट्टा खास एवं दियारा टुकड़ा नंबर दो एवं दियारा टुकड़ा नंबर एक के दियारे क्षेत्र में घाघरा नदी के किनारे अवैध रूप से चल रही शराब की भट्ठियों पर तोड़फोड़ की थी फिर भी शराब तस्कर शराब का निर्माण कर रहे हैं।

 सोमवार के दिन भी मनियर थाने के एस एच ओ आर आर यादव, उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह, कांस्टेबल पति राम चौरसिया, आदित्य कुमार पांडेय, विजय कुमार पटेल, राजू पासवान ,संतोष कुमार सहित आदि पुलिस के जवानों ने दर्जनों भट्ठियों पर तोड़फोड़ की एवं हजारों लीटर दारू एवं लहन को नष्ट किया तथा शराब बनाने वाली फैक्ट्री के सारे सामानों का को तोड़ फोड़ डाला। लेकिन शराब तस्कर कितने प्रभावशाली है इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस द्वारा लगातार तोड़फोड़ करने के बावजूद भी वह शराब बनाने का धंधा बंद नहीं कर पा रहे हैं ।नहीं तोड़फोड़ के दौरान वह पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.