Header Ads

Header ADS

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

मनियर (बलिया) । थाना क्षेत्र अंतर्गत मनियर बस स्टैंड के पास ग्राम पंचायत सरवार ककरघट्टी के नावट नंबर 2 में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से रियायसी मकान में रखे कपड़ा, सिलाई मशीन ,अन्य सम्मान अनाज व करीब आठ हजार नगद जलकर खाक हो गया ।गुलाबचंद राजभर पुत्र शिव बचन राजभर का परिवार प्रतिदिन की भांति खाना खाने के बाद सोमवार की बीती रात करीब 10:00 बजे छत एवं घर के दरवाजे के बाहर लाइट न होने के वजह से सोने चले गए। रात  में 2:00 बजे करीब किसी ने देखा कि इनके घर की खिड़की से आग की लपटें निकल रही है।उसके शोरगुल मचाने पर परिवार के लोग जगे तो देखा कि घर में आग लगी हुई है। फोन कर तत्काल विद्युत सप्लाई बंद कराया और किसी तरह से आग पर काबू पाया। घर में रखा गैस सिलेंडर को किसी तरह से बाहर निकाला।

 

रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.