जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में 70 वर्षीय बृद्धा की हुई मौत जबकि एक ब्यक्ति गम्भीर रूप से हुआ घायल
सिकन्दरपुर(बलिया)खेजुरी थानांतर्गत बनकटा कला गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में 70 वर्षीय बृद्धा की मौत हो गई जबकि एक ब्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया।सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।एहतियात के तौर पर मौके पर फोर्स तैनात कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार गांव के रामनाथ यादव एवं उमेश यादव के बीच एक जमीन को ले कर काफी समय से विवाद चल रहा है।सोमवार को किसी बात पर अचानक दोनों पक्ष आमने सामने हो गए और इस दौरान दोनों तरफ से जम कर इंट पत्थर चलने लगे।जम कर हुई पत्थर बाजी में एक पत्थर आ कर रामनाथ की पत्नी भगवती देवी व उनके पुत्र भोला यादव को लग गया जिससे गम्भीर चोट आने के कारण भगवती की मौके पर ही मौत हो गई।भगवती की मौत की खबर पा कर थाना प्रभारी खेजुरी बिन्द कुमार सहित थाना प्रभारी सिकन्दरपुर योगेश कुमार यादव,उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा कुछ देर में ही मौके पर पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी करने लगे।इस दौरान पुलिस ने जब मृतिका के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने के लिए कब्जा में लेना चाही तो पीड़ित परिवार ने रोक कर हल्का लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे।बाद में सूचना पा कर मौके पर पहुंचे पूर्व मंत्री राजधारी द्वार समझने बुझाने पर पुलिस को लाश देने पर किसी प्रकार सहमत हुए।उसके बाद ही शव को कब्जे में ले कर पुलिस उसे पोस्टमार्टम में भेज दी।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता

No comments