खाली ट्रक पलटा ड्राइवर क्लीनर घायल
मनियर (बलिया) । सिकन्दरपुर मनियर मार्ग पर निपनिया गांव के पास शनिवार की रात्रि में अचानक अनियन्त्रित होकर एक ट्रक पलट गया जिसमे मनियर थाना क्षेत्र के सोनुपार बहदुरा निवासी ड्राइवर अरविंद यादव 35 वर्ष पुत्र राम नारायण यादव तथा शैलेश यादव25 वर्ष पुत्र अच्छेलाल (क्लीनर) निवासी सोनूपार बहदुरा बुरी तरह से घायल हो गया। अरविंद यादव गाड़ी के अंदर फंस गया था जिसे ग्रामीणो की मदद से कुशलतापूर्वक बाहर निकालकर एंबुलेंस से इलाज हेतु पीएचसी मनियर लाया गया। पैर मे गम्भीर चोट होने के कारण एक्सारा करवाने तथा बेहतर इलाज के लिए डाक्टरों ने जिला अस्पताल बलिया रेफर कर दिया। घटना शनिवार की देर रात की बताई जा रही है।
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments