कार के धक्के से एक व्यक्ति गंभीर रूप से हुआ घायल
सिकन्दरपुर(बलिया) बेल्थरा मार्ग पर नगरा मोड़ के समीप पेट्रोल पम्प के सामने गुरूवार को कार के धक्का से बाइक सवार 35 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार नगरा मार्ग पर स्थित थाना गेट के समीप निवासी अजीत कुमार पांडे पुत्र रवि शंकर पांडे गुरुवार को बाइक द्वारा अपने घर आ रहे थे। वह जैसे ही नगरा मोड़ के समीप पेट्रोल पम्प के समीप पहुंचे ही थे की बिल्थरा की तरफ से आ रही तेज रफ़्तार कार ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया। जिससे वह असंतुलित होकर वहीं सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए । दुर्घटना के बाद चालक ने कार को लेकर भाग गया। मौके पर इकट्ठा लोगों ने इलाज हेतु अजीत कुमार को तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता

No comments