Header Ads

Header ADS

मनियर के इस गांव में युवक की असामयिक मौत


 मनियर (बलिया) । मनियर थाना क्षेत्र के रिगवन गांव में बुधवार की  सुबह 6 बजे एक युवक की मौत हो गई ।बताया जा रहा है कि युवक की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुआ है । 

मिली जानकारी के अनुसार मनियर थाना क्षेत्र के रिगवन निवासी अच्छेलाल शर्मा 25 वर्ष पुत्र बब्बन शर्मा बुधवार की सुबह 6बजे चारा मशीन  पर  चारा काटने जा रहा था कि अचानक मशीन के पास गिर गया ।परिजन आनन फानन मे प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मनियर लाये जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया ।मौत  की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया ।बताया जा रहा है कि मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था।  विशाखा पटनम मे किसी प्राईवेट कम्पनी में नौकरी कर रहा था।  करीब एक सप्ताह पहले गावं  आया था । मृतक के माता मीना देवी का देहान्त कुछ वर्ष  पहले ही  हो चुका है । जिस पिता को पुत्र को अर्थी देना था उसी पुत्र को मुखाग्नि देना पड़ रहा है यह  सोंच कर मुखाग्नि देते समय पिता फफक कर रोने लगा।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.