मेला देखने गई युवती फरार, पुलिस ने करीब डेढ़ माह बाद बरामद किया
मनियर (बलिया) । नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान भेज दिया। दोनों की मुलाकात रॉन्ग नंबर के फोन से हुई थी।
दोनों के बीच फोन पर ही प्रेम परवाना चढ़ा। दोनों एक दूसरे से मिलने के लिए अातुर हुए। इसके लिए युवक ने मेले का इंतजार किया। मनियर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती काल्पनिक नाम मीरा उम्र लगभग 15 वर्ष मनियर थाना क्षेत्र के जिगनी स्थित रामजीत बाबा के मेले में 4 अगस्त 2022 को मेला घूमने आई थी और फिर लौटकर घर वापस नहीं गई । जब युवती घर नहीं पहुंची तो परिजन परेशान हो गए ।काफी खोजबीन के बाद लिखित तहरीर मनियर थाने में दी ।युवती के परिजनों की तहरीर पर मनियर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सर्विलांस के जरिए युवक का पता किया और दोनों को युवक के घर से बरामद की। पूछताछ के बाद नाबालिग युवती को उसके माता-पिता को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं युवक शिवम पुत्र धर्मवीर ग्राम फतेहपुर अमोहा खास थाना छावनी जिला बस्ती को संबंधित धारा में गिरफ्तार कर न्यायालय चालान भेज दिया।
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments