उच्च प्राथमिक विद्यालय काजीपुर को क्षेत्र के विधायक ने लिया गोद
सिकन्दरपुर(बलिया) । शिक्षा क्षेत्र मनियर अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय काजीपुर के प्रांगण में बुधवार को आयोजित एक समारोह में क्षेत्रीय विधायक मो.रिजवी का हेड मास्टर , अध्यापकों व ग्रामवासियों द्वारा मालाएं पहना कर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक मो. रिजवी ने शिक्षा के महत्व के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि अध्यापकों का कार्य काफी चुनौतीपूर्ण होता है।कहा की वह गुरुजन ही हैं जो बच्चों को तराश कर देश का एक जिम्मेदार नागरिक बनाते हैं। कहा कि विधानसभा क्षेत्र सिकन्दरपुर में यह एक ऐसा विद्यालय है जहां से प्राथमिक शिक्षा पूरी कर के अनेक लोग ऊंचे -ऊंचे पदों पर पहुचे हैं।
कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में काजीपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय जो काफी पुराने हैं। उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय काजीपुर को गोद लेने की घोषणा किया।यह पूछे जाने पर कि इस विद्यालय को आप ने गोद लिया है तो इसकी कौन देखरेख करेगा। सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि यहां के खंड शिक्षा अधिकारी व प्रधानाचार्य ही देख रहे करेंगे।साथ ही निर्माण का जो भी कार्य होगा उसको यही लोग पूर्ण कराएंगे।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार चौबे, प्रधानाध्यापक अमरेश यादव, कृष्णदेव, रमेश, उमाशंकर, सत्य प्रकाश पटेल, ऋषिकेश चौरसिया, भानु शेखर सिंह, तलत जहां, लक्ष्मी भारद्वाज,खुर्शीद नेता अनंत मिश्रा, रविन्द्र नाथ,नसीम अहमद,आत्मा गुप्ता,नियाज अहमद ए आर पी, आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता



No comments