Header Ads

Header ADS

एक नफर अभियुक्त को एक मोटर साइकिल सहित अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर मनियर पुलिस ने भेजा जेल


मनियर (बलिया) ।  पुलिस अधीक्षक बलिया राज करन नय्यर महोदय के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री व तस्करी की रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बांसडीह के कुशल नेतृत्व में थाना मनियर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक नफर अभियुक्त को एक मोटर साइकिल सहित अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।

उ0नि0 श्री अरुण सिंह अपने हमराहियान चेकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति में कस्बा मनियर परशुराम मंदिर के पास मामूर थे। कि  मुखबिर की सूचना मिली की कुछ व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध शराब बिहार को ले जाने के लिए एलाशगढ टयूबेल के पास खडे है। यदि जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते है।  इस सूचना पर मनियर पुलिस द्वारा एलासगढ़ सरकारी ट्यूबेल के पास जा देखा गया तो दो व्यक्ति बैठे हुए थे जिनको चारों तरफ से घेरा मार कर पकडा गया तो एक व्यक्ति अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया व दूसरे व्यक्ति को हिकमत अमली से पकड़ लिया गया व जमातलाशी ली गयी तो पास में रखी 04 बोरी में 25 पेटी  8 PM अवैध शराब बरामद हुई प्रत्येक पेटी में 48 पीस 180 ML  अवैध अंग्रेजी शराब कुल 216 लीटर व पास में खड़ी एक अदद मोटर साइकिल के साथ 01 नफर अभियुक्त को हिरासत तथा बरामद माल व वाहन को कब्जा पुलिस में लेकर थाने लाकर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । 


अभियुक्त का नाम पता –

1. जय प्रकाश यादव पुत्र राजिन्दर यादव निवासी उत्तर टोला कस्बा मनियर  थाना मनियर जनपद बलिया ।

वाछिंत अभियुक्त का नाम पताः-

   1. जितेन्द्र यादव पुत्र बंधु यादव निवासी गौडौली खास थाना मनियर जनपद बलिया।


पंजीकृत अभियोग –

1. मु0अ0सं0 169/2022 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना मनियर जनपद बलिया

बरामदगी का विवरण-

1.  01 अदद बुलेट (BHD 7533) 

2. 04 बोरी में 25 पेटी (प्रत्येक पेटी में 48 पीस)  8 PM 180 ML

        कुल अवैध शराब 216 लीटर 


गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम –

1. उ0नि0 अरूण कुमार सिंह  थाना मनियर जनपद बलिया 

2. का0 पतिराम चौरसिया  थाना मनियर जनपद बलिया

3. का0 मनोज सिंह थाना मनियर जनपद बलिया

4. का0 सजीवन लाल यादव थाना मंनियर जनपद बलिया


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.