Header Ads

Header ADS

सभी माता बहने अपने आपको विधायक समझे- विधायक केतकी सिंह


 मनियर (बलिया) बाँसडीह विधानसभा की विधायिका श्रीमती केतकी सिंह ने कहा कि जब इस गांव में मैं आई तो खास तौर से दो चीजों की आवश्यकता महसूस की। एक बारात भवन और दूसरा रास्ता। उन्होंने कहा कि जो भी महिलाएं हैं एक एक महिला अपने को विधायक समझे। जब तक मैं विधायक हूंँ। कहा कि आप लोग घबराइए  मत जो भी मैं वादा की हूं वह एक-एक करके 5 साल में पूरा करूँगी। खासतौर से महिलाओं से कहा कि किसी से अब डरने की जरूरत नहीं है। विधायिका केतकी सिंह मनियर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सरवार ककरघट्टी के नावट नंबर 1 में चुनाव जीतने के बाद पहली बार रविवार को

 पहुंची थी और यहां के लोगों ने बरात भवन एवं रास्ते की मांग की। विधायिका केतकी सिंह ने कहा कि हमारी सरकार हर गांव में बरात घर एवं अंत्येष्टि स्थल बनाने का कार्य कर रही है और प्रधान निर्मला यादव से उन्होंने कहा कि आप यह कार्य नावट नंबर एक  में ही कराएं। विधायिका ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा की और कहा कि जिस प्रकार से किसान सम्मान निधि किसानों को मिल रहा है उसी प्रकार से श्रम कार्ड धारकों के लिए भी कई योजनाएं चली है। खास तौर से विकलांगों के लिए रोजगार करने के लिए दस हजार रूपये की व्यवस्था हमारी सरकार कर रही है। कार्यक्रम से पूर्व ग्राम वासियों ने करीब 500 किलोमीटर दूर गाजे बाजे के साथ स्वागत करते हुए केतकी सिंह को कार्यक्रम स्थल तक लाए ।कार्यक्रम को  प्रमुख रूप से पूर्व प्रधान नीलम राजभर, राम सागर राजभर, योगेंद्र सिंह, पत्रकार वीरेंद्र सिंह ,उदय नारायण यादव सहित आदि लोगों ने संबोधित किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान निर्मला यादव ने विधायिका केतकी सिंह को पत्रक सौंपा। बिंदु राजभर, मंडल अध्यक्ष शुतांशु गुप्ता, राजेश सिंह ,कन्हैया सिंह ,सतीश सिंह ,वीरेंद्र चौहान ,टुनटुन सिंह, शुभम प्रताप सिंह, सिया राम जी सिंह, अमरेंद्र सिंह, दीपक सिंह ,विश्वास तिवारी, रणजीत जायसवाल, रमेश राजभर, गनेश राजभर, इंद्रजीत राजभर सहित आदि लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता भोला राम सिंह पटेल एवं संचालन पारसनाथ तिवारी ने किया।

मनियर संवाददाता वीरेंद्र सिंह की खास रिपोर्ट

No comments

Powered by Blogger.