परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद का मनाया गया बलिदान दिवस
सिकन्दरपुर (बलिया) । क्षेत्र के काजीपुर गांव के बाजार चौक में परमवीर चक्र विजेता अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद का शनिवार को बलिदान दिवस मनाया गया।
जिसमें गांव तथा क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने भाग लिया। सर्वप्रथम राष्ट्रध्वज को फहराया गया। उसके बाद राष्ट्रीय गान के साथ युवाओं व नौजवानों को देशभक्ति के प्रति उत्साहित किया गया। साथ ही परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद तथा अमर शहीद भगत सिंह के तस्वीर पर पुष्पांजलि कर भावभीनी श्रंद्धांजलि अर्पित किया गया। तत्पश्चात मंच के माध्यम से वक्ताओं ने सन 1965 में भारत पाकिस्तान युद्ध में अकेले दम पर पाकिस्तान के नौ टैंक मिट्टी में मिलाने वाले तथा सर्वोच्च सेना पुरस्कार परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद का वीरता की बखान किया।
इस अवसर पर घुरी टेलर, सैफुद्दीन टेलर, अमरनाथ चौधरी, जगदीश रावत, हरेराम,अमर नाथ,रमेश, शम्भु नाथ शर्मा, नसरुद्दीन शाह, उमाशंकर चौहान, सलाउद्दीन ,अमर गौड़,बब्बन राम, नेक मुहम्मद,शिव जी, प्रभु गुप्ता, जितेन्द्र त्यागी,सूर्य नारायण, कृष्णदेव राम, सदरूद्दीन कुरेशी आस मोहम्मद कुरेशी इम्तियाज कुरैशी कन्हैया तुरैहा, मुस्लिम अंसारी, सकलेन अंसारी, टेन्नी अंसारी, संचालकर्ता भागवत दास प्रेमी आयोजनकर्ता ग्राम प्रधान अखिलेश कुमार गुप्ता ने किया।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता



No comments