नहीं रहे मुलायम सिंह यादव, 82 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस
लखनऊ (उत्तर प्रदेश) सपा के मुखिया व मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव नहीं रहे। पिछले 10 दिन से मेदांता के आईसीयू और क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में जिंदगी और मौत के बीच जूझते रहने के बाद नेताजी ने सोमवार सुबह 8:16 बजे अंतिम सांस ली। नेताजी को यूरिन संक्रमण, ब्लड प्रेशर की दिक्कत और सांस लेने में तकलीफ की वजह से दो अक्टूबर को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था । तभी से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी । 82 साल की उम्र में सोमवार सुबह उनका निधन हो गया ।

No comments