शरद पूर्णिमा के अवसर पर गंगापुर में विशाल कुश्ती दंगल हुआ
मनियर (बलिया) । शरद पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को मनियर गंगापुर में कुश्ती दंगल का आयोजन स्वर्गीय सरजू बाबा के अखाड़े पर हुआ जिसका फीता काटकर उद्घाटन मदन तिवारी व वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र नाथ त्रिपाठी ने किया।
जिला पंचायत सदस्य विजय यादव व युवा संगठन के अध्यक्ष गोपाल जी, पूर्व जिला व्यायाम शिक्षक शिव विभूति सिंह सहित आदि लोगों की उपस्थिति रही ।करीब डेढ़ दर्जन जोड़ी कुश्ती लड़ी गई ।करीब तीन हजार पुरस्कार की कुश्ती बिहारी पहलवान महाज द्वाबा एवं केदार पहलवान जोगेसरा के बीच हुई जो बराबर पर छूटी ।विवेक पहलवान भड़ारी नगरा ने 3 जोड़ी कुश्ती लड़ी जिसमें महेश गंगापुर एवं प्रदुम्न गाजीपुर को पटक नी दी।
विवेक की योगेश गाजीपुर के साथ हो रही कुश्ती में योगेश चोटिल हो गया जिसके कारण इनकी कुश्ती बंद करा दी गई ।गाजीपुर के योगेश ने भी 2 जोड़ी कुश्ती लड़ी एवं अरुण ढड़सरा को पटकनी दी तथा विवेक से लड़ते समय चोटिल हो गया ।शशि पाल गाजीपुर ने कृष्णा पहलवान पिलूई को ,रोहित सिंह बजरंग व्यामशाला शाखा मऊ ने प्रद्युम्न गाजीपुर को, अंकुर बहदुरा ने सर्वजीत मनियर को, रवि बेल्थरा रोड ने कल्लू चिलिकहर को, अमित गोपालनगर ने सोनू द्बाबा को पटकनी दी।
अमन यादव ढड़सरा एवं अजीत परसिया नगरा ,राजेश बहादुरा एवं सोनू द्वाबा, कल्लू चिलिकहर एवं अरुण ढड़सरा, राहुल सिंह मऊ एवं अंचल यादव जगदरा ,राहुल मऊ एवं मंतोष रेवती की कुश्ती बराबर पर छूटी। कुश्ती की अध्यक्षता पुजारी शिव बच्चन तिवारी व संचालन पारसनाथ तिवारी एवं बिहारी पहलवान ने की ।रेफरी की भूमिका में केदार पहलवान एवं झीन्नी सिंह तथा टाइम कीपर वीरेंद्र सिंह पत्रकार रहे।
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह




No comments