Header Ads

Header ADS

प्रज्ञा पब्लिक स्कूल घाटमपुर के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाई


 मनियर (बलिया )। प्रज्ञा पब्लिक स्कूल घाटमपुर मनियर  के  बच्चों द्वारा गुरूवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन  किया गया। बच्चों ने अनेकों वैज्ञानिक सामानों का मॉडल बनाया जिसमें  जलकल वाटर , जपानी वाटर ,ज्वाला मुखी ,सोलिगं आयरन ,मिनी वाटर पम्प ,सौर उर्जा, इलेक्ट्रीक रिबोट,सेव सोलर एनर्जी ,हास्पीटल ,किडनी ,स्मार्ट सिटी,एयर पोल्यूसन ,मेन्सन हाऊस सहित अनेकों मॉडल बनाकर प्रदर्शनी लगाया । प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि मनियर एसएचओ आरआर यादव व विशिष्ट अतिथि डाक्टर मुकेश सिंह ने बच्चों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का गहनता से  अवलोकन कर एक एक बच्चों से  सवाल जबाब कर  जानकारी ली। वह अच्छे मॉडल बनाने वाले बच्चों की पीठ थपथपायी ।

एस एच ओ आर आर यादव ने कहा कि बच्चों की इतनी छोटी उम्र में यह प्रदर्शनी साबित करती है  कि ये बच्चे भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि डाक्टर सिंह ने कहा कि यह प्रदर्शनी साबित कर रही है कि ये कलाकार बच्चे एक वैज्ञानिक के रूप में उभकर देश का नाम रोशन करेंगे।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक पराशर मुनि पाल ने आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। वहीं बच्चों के प्रदर्शनी की तैयारी कराने वाले शिक्षक सुमेर चौरसिया को बुक देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधान संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मिश्रा, प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मनियर सत्येन्द्र पाठक उर्फ लड्डू पाठक, अगस्त मुनि पाल, राणा सिंह, चन्द्रमा मिश्रा,अखिलेश सिंह , देवेन्द्र, संदीप, सोनू, इंदू देवी आदि रहे।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.