Header Ads

Header ADS

बाढ़ आने से जनजीवन अस्त व्यस्त


 मनियर (बलिया) ।सरजू नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के वजह से मनियर का दियरा क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। वहीं मनियर कस्बे में भी बाढ़ का पानी का प्रवेश कर गया है ।हजारों एकड़ फसल पानी से डूब गया है। मनियर सिकंदरपुर मार्ग के किनारे  जल ही जल दिखाई दे रहा है ।बाढ़ से घिरे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घरों में पानी घुस जाने की वजह से सामान जहां बर्बाद हुए हैं वहीं लोगों को खाना बनाने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

मनियर परशुराम स्थान बड़ी बाजार में पानी आ गया है। उत्तर टोला में लगे ट्रांसफार्मर में पानी घुस गया है जिसके कारण विद्युत सप्लाई बंद कर दिया गया है। विषैले जंतु पानी में तैरते हुए लोगों के घरों में प्रवेश कर रहे हैं। रात में भी लोग चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं। जलस्तर बढ़ने से मनियर दियरा टुकड़ा नंबर दो, एलासगढ़, सांगापुर ,गोंड़वली, ककरघट्टा, चाँदू पाकड़, पीलूई, बहदुरा, सोनूपार, निपनिया आदि क्षेत्रों में फसलें बर्बाद हो गई है। 

बाढ़ से घिरे लोग ऊँचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं। मनियर दियरा टुकड़ा नंबर दो में आने जाने के लिए दो नावें लगाई गई है फिर भी लोग सड़क मार्ग से कमर भर पानी में हेल कर  मनियर कस्बे में आ रहे हैं।उनसे जब यह पूछा गया कि आप लोग  जान जोखिम में डालकर क्यों आ रहे हैं? उनका कहना था कि 2 नाव है जो पर्याप्त नहीं है। हम लोगों को राशन ,दवा आदि लाने के लिए बाजार जाना पड़ता है ।इसलिए हम लोग सड़क का अंदाजा लगा कर बाजार आ जा रहे हैं ।नाव आने जाने में काफी समय लग रहा है।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.