सिकन्दरपुर पुलिस चौकी के प्रांगण में पीस कमेंटी मीटिंग हुआ संपन्न
सिकन्दरपुर (बलिया) स्थानीय पुलिस चौकी के प्रांगण में बुधवार की शाम को आगामी त्यौहार धनतेरस, दीपावली, छठ के मद्देनजर थाना प्रभारी योगेश यादव के अध्यक्षता मेंस्वर्ण व्यवसाइयों, पेट्रोल पंप मालिक, पटाखा व्यवसाइयों व बर्तन व्यवसाइयों संग पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी योगेश यादव ने कहा कि आगामी त्यौहार को लेकर पुलिस बिल्कुल एक्टिव मूड में है।किसी तरह का अराजकता बर्दाश्त नहीं कीया जाएगा। धनतेरस पर पुलिस बिल्कुल एक्टिव रहेगी और लोगों की सुरक्षा के लिए तत्परता दिखाएगी। कहा कि छठ पूजा के सामानों की बिक्री हेतु उचित जगहों पर ब्रेकटिंग लगाया जाएगा। जिससे जाम की स्थिति सिकंदरपुर बाजार में ना हो। वही सीसीटीवी भी लगाया जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि पटाखे की दुकान चेतन किशोर के मैदान में लगेगा। उन्होंने सख्त हिदायत दिया कि पटाखे की दुकान सिकंदरपुर मार्केट में बिल्कुल नहीं लगेगा।कहा की आप लोग कहीं भी अराजकता फैलाने वाले लोगों को देखें तो तुरंत पुलिस को सूचित करें
इस अवसर पर भीष्म यादव, खुर्शीद नेता, डॉक्टर उमेश चंद, शंभू नाथ मिश्रा, राजू तुरैहा, राकेश यादव, जितेश कुमार वर्मा, पवन सोनी, बबलू मास्टर, नागेंद्र पांडे, राकेश सिंह, पवन वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता


No comments