Header Ads

Header ADS

कोटा दुकान के लिए नारी शक्ति महिला समूह का चयन


 मनियर (बलिया) । शासन के निर्देश पर विकस खण्ड मनियर के ग्राम पंचायत घाटमपुर में नये  राशन  कोटे की दुकान आवंटन को लेकर बुधवार को पंचायत भवन पर प्रधान पुष्पा देवी की अध्यक्षता में खुली बैठक की गई। सर्व प्रथम उपस्थित ग्रामीणों की कार्यवाही रजिस्टर पर  उपस्थिती दर्ज करायी गयी ।बैठक में चुनाव प्रभारी एडीओ पंचायत मनियर दिग्विजय नाथ तिवारी की देखरेख में चार महिला समूह के लोगों ने अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। चुनाव प्रभारी के अनुसार सरकार की गाइडलाइन के अनुसार तीन महिला समूह गाइडलाइन से बाहर होने के कारण नारी शक्ति महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य प्रेमा देवी का चयन किया गया। इस मौके पर एडीओ एजी मनोज गुप्ता, सचिव अजय कुमार, पंचायत सहायक संगीता, कृपा निधान, एच एन पाल , रोजगार सेवक संजय यादव रहे।

दुकान को लेकर कोई शांति भंग न हो इसके लिए भारी संख्या में पीएसी के जवान के  साथ ही एसएचओ रेवती रामायण सिंह, एसएचओ मनियर आरआर यादव, एसआई राजीव पाण्डेय, अरूण सिंह मौजूद रहे।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.