Header Ads

Header ADS

गन्ने के खेत में लावारिस मोटरसाइकिल मिली


 मनियर (बलिया) । मनियर थाना क्षेत्र के मनियर कस्बा अंतर्गत वार्ड नंबर 6 निवासी डॉक्टर विनोद उपाध्याय के लड़के ने मनियर वार्ड नंबर 6 में ही अपने गन्ने के खेत में एक लावारिस मोटरसाइकिल को देखा। उसने इसकी सूचना आकर अपने पिता विनोद उपाध्याय को दिया। इसकी चर्चा जंगल में आग की तरह फैल गई । इसकी सूचना 112 नंबर पुलिस को दी गयी। मनियर थाने के हल्का के सिपाहियों को भी जानकारी दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस बाइक को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई ।बाइक का नंबर यूपी 60एच 1787 है। यह बाइक गन्ने के खेत में कैसे आई ?यह यक्ष प्रश्न लोगों के मन में क्रौंध रहा है। कुछ लोग इसे अबैध दारू के धंधे से जोड़कर देख रहे हैं। चर्चा यह भी है कि इस बाइक का उपयोग मनियर का एक व्यक्ति करता था जो बाइक को किसी दूसरे को बेच दिया है ।फिर यह बाइक गन्ने के खेत में कैसे आई? यह चर्चा का विषय है। इस संबंध में मनियर थाने के एस एच ओ आर आर यादव से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बाइक मिली है बाइक को लावारिस में दाखिल कर दी गई है तथा मामले की जांच पड़ताल चल रही है।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.