वर्तमान परिस्थितियों में परिवर्तित होता समाज, कारण, चुनौतियां ,समाधान विषय पर परिचर्चा
मनियर (बलिया) । मनियर इंटर कॉलेज के मनोरंजन हाल में एक परिचर्चा बृहस्पतिवार को आयोजित किया गया जिसका विषय वर्तमान परिस्थितियों में परिवर्तित होता समाज, कारण, चुनौतियां एवं समाधान था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कामरेड श्री राम चौधरी ने गरीबी ,भुखमरी, महंगाई, स्वास्थ्य संबंधी आदि मूलभूत समस्याओं पर विधिवत प्रकाश डाला ।उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी आम आदमी की स्थिति ठीक नहीं है ।लोकतंत्र अब केवल कहने के लिए रह गया है ।जगदीश खरवार ने कहा कि भारतीय मूल के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने पर आलोचक का रहे कि एक हिंदू प्रधानमंत्री बना है ।बेरोजगारी महंगाई पर कहा कि गांधी जी कहे थे कि अपनी गरीबी जब दिखाई दे तो उस व्यक्ति को देखना चाहिए जो अंतिम पायदान पर खड़ा हो।रविंद्र सिंह ने कहा कि नौजवानों को बदलना होगा।अमर सिंह ने कहा कि बेईमानी सदियों से रही है राजनीति और समाज अलग नहीं है। डॉक्टर जगदीश प्रसाद रावत ने कहा कि परिवर्तन दो प्रकार के हैं। एक सकारात्मक दूसरा नकारात्मक। सकारात्मक परिवर्तन होना चाहिए। परिवर्तन प्रकृति का नियम है। हमें स्वयं को परिवर्तित होना करना होगा। डॉ विजय प्रकाश गुप्ता ने कहा कि लूट भ्रष्टाचार से बचने के लिए अपने आप को स्थिर होना होगा। महात्माओं का मस्तिष्क स्थिर था। पत्रकार अमरनाथ यादव ने कहा कि शिक्षा एवं जागरूकता फैलाकर हम अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं।कामरेड राम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि श्रीलंका की अर्थव्यवस्था चरमरा गई ।उसने खाद के कारखाने तक बंद कर दिए। भारत की स्थिति भी ऐसी ही होने वाली है। अन्य श्रोताओं ने वक्ताओं से प्रश्न भी पूछा जिसका उत्तर उनके द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन नीरज मिश्रा एवं मदन सिंह ने किया तथा टाइमकीपर की भूमिका में पूरंजय शर्मा रहे। इस कार्यक्रम को में अमित कुमार सिंह रिंकू, विनय सिंह मिंटू, मंटू सिंह, वशिष्ठ राजभर ,बसंत कुमार सिंह, दिनेश राजभर सहित आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments