Header Ads

Header ADS

पूर्व मंत्री के भवहु का निधन


 मनियर (बलिया) । पूर्व मंत्री स्वर्गीय निर्भय नारायण सिंह उर्फ लालबाबू की भवहू एवं पूर्व चेयरमैन ब्रह्म शक्ति सिंह उर्फ संजय जी की चाची सविता सिंह 86वर्ष पत्नी स्वर्गीय मारकंडेय सिंह निवासी मनियर परशुराम स्थान का निधन मंगलवार को करीब 10:00 बजे दिन में हो गया। उनके निधन का समाचार सुनकर सांत्वना देने वालों का तांता लगा रहा ।उनका अंतिम संस्कार मनियर परशुराम स्थान के पीछे श्मशान घाट पर किया जाएगा ।मुखाग्नि इकलौता पुत्र मोहन जी देंगे। उक्त आशय की जानकारी पूर्व मंत्री स्वर्गीय निर्भय नारायण सिंह के सुपुत्र महा शक्ति सिंह उर्फ कंचन जी ने दिया।



रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.