Header Ads

Header ADS

विजयदशमी का पर्व धूमधाम से मना


 मनियर (बलिया)। विजयदशमी का पर्व मनियर में धूमधाम से मना ।कई दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन जहां बुधवार को हुआ वहीं कई प्रतिमाओं का विसर्जन बृहस्पतिवार के दिन भी किया गया ।विभिन्न दुर्गा पंडालों पर लोगों ने दुर्गा प्रतिमाओं का दर्शन किया एवं पूजा पाठ की। मनियर परशुराम स्थान के पास विभिन्न प्रकार के कला प्रदर्शन किया गया। बाना ,बनैठी, तलवार एवं शारीरिक कला का भी प्रदर्शन हुआ। बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाए जाने वाले दशहरा पर्व के दिन लोगों ने हवन पूजन भी किया और 9 दिनों से चल रहे मां दुर्गा के पूजा का समापन भी हुआ। मनियर कस्बा एवं गंगापुर तिवारी टोला के खिलाड़ियों द्वारा मनियर परशुराम स्थान पर गदाका, बान्ना ,बनैठी तलवार सहित आदि खेलों का प्रदर्शन किया गया।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.