मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के बलिया आगमन पर सुबह 09 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात व्यवस्था
1. बाँसडीहरोड शंकरपुर बैरियर- रेवती, सहतवार, बाँसडीह की तरफ से आने वाले छोटे बड़े वाहन यदि शहर मे जाना चाहते है तो शंकरपुर तिराहा, तिखमपुर मण्डी, एनसीसी तिराहा व मिढ्ढी से होते हुये शहर में प्रवेश करेंगें। (पुलिस आफिस तिराहा से विकास भवन तक की रोड पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगीं ।)
2. सुखपुरा चौराहा बैरियर- उभाँव,सिकन्दरपुर से आने वाले छोटे बड़े वाहन को सुखपुरा चौराहे पर रोका जायेगा यदि वाहन शहर मे जाना चाहते है तो थाना गड़वार त्रिकालपुर तिराहा से शहर के अन्दर प्रवेश करेंगें ।
3. हनुमानगंज तिराहा बैरियर- करनई, धरहरा की तरफ से आने वाले छोटे बड़े वाहनों को हनुमानगंज चट्टी के पास रोका जायेगा यदि वाहन शहर मे जाना चाहते है तो शंकरपुर तिराहा, तिखमपुर मण्डी, एनसीसी तिराहा व मिढ्ढी चौराहा से होते हुये शहर में प्रवेश करेंगें। (बहादुरपुर से टीडी कालेज चौराहा तक रोड पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगीं ।)
4. टीडी कालेज चौराहा बैरियर- दुबहड़, फेफना,गड़वार व शहर की तरफ से आने वाले छोटे बडे वाहन जौ रेवती, सहतवार,बाँसडीह, सुखपुरा सिकन्दरपुर जाना चाहते है वह मिढ्ढी चौराहा, एनसीसी तिराहा, तिखमपुर मण्डी होते हुये जायेंगे ।
नोटः- आपातकालीन वाहनों जैसे एम्बुलेन्स, फायर टेण्डर व विशेष अनुमति प्राप्त वाहनों को छूट रहेगी।
सोशल मीडिया सेल
जनपद बलिया

No comments