पुलिया से टकराई असन्तुलित बाइक, एक की मौत,एक गम्भीर
सिकन्दरपुर (बलिया) बालुपुर मार्ग पर नेमा के टोला के समीप बाइक सवार दो युवक पुलिया से टकरा गए। इसमें में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरे का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है ।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के लक्ष्मीपुर (लिलकर) गांव निवासी रितेश ( 27 वर्ष) पुत्र रामनाथ अपने दोस्त अभिषेक (28 वर्ष) पुत्र सत्य प्रकाश निवासी सिवान कला के साथ कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने बाइक से बलिया जा रहा था। अभी वे दोनों कोल्डस्टोरेज के सामने पहुंचे ही थे कि अचानक बाइक के सामने कुत्ता आ गया जिससे असंतुलित होकर बाइक पुलिया से टकरा गई।जिसमें दोनों गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टर ने रितेश को मृत घोषित कर दिया । वही अभिषेक की गम्भीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता

No comments