Header Ads

Header ADS

रोडवेज बस व कार की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत अन्य चार लोग गंभीर रूप से हुए घायल


 सिकन्दरपुर (बलिया) बेल्थरा मार्ग पर स्थित तिलौली गांव के समीप मंगलवार की सुबह  एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं चार अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहाँ से सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

देवरिया जनपद के बनकटा थाना क्षेत्र के भोड़वार से खेजुरी थाना क्षेत्र के खेजुरी गांव बारात आयी थी। बारात में आये पांच लोग कार (यूके 07 v 6999) से वापस घर जा रहे थे। अभी वे तिलौली गांव के सामने पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही बेल्थरारोड डिपो की बस से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी आस पास के लोगों की नींद खुल गई। मौके पर सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर अपने हमराहियों के साथ पहुंचे एसएचओ योगेश यादव ने सभी घायलों को अपनी गाड़ी से सीएचसी सिकन्दरपुर पहुंचाया, जहां के चिकित्सकों ने फागू प्रसाद (70) पुत्र अलगू राम निवासी असांव थाना बनकटा जनपद देवरिया को मृत घोषित कर दिया। वहीं गम्भीर रूप से घायल अर्जुन (30) पुत्र अज्ञात निवासी असांव, नितेश गुप्ता पुत्र (32) पुत्र मनोज व अमित गुप्ता (28) पुत्र अरुण गुप्ता निवासीगण भोड़वार तथा पंकज (16) पुत्र कमलेश निवासी बनकटा देवरिया का प्राथमिक उपचार कर उनको बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।


रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता

No comments

Powered by Blogger.