थाना भीमपुरा पुलिस द्वारा मुर्गी फार्म हत्याकांड की घटना से संबंधित एक नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
बलिया ।। पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय राज करन नय्यर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक बलिया दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष भीमपुरा राम सजन नागर मय फोर्स व SOG की संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0 207/22 धारा 147/148/149/302/120बी भादवि0 के साक्ष्य संकलन व विवेचना के क्रम में प्रकाश मे आये 08 नफर अभियुक्तों में से मुखबीर की सूचना पर 06 नफर अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया गया था, व अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल 02 अदद डण्डा बरामद किया गया था । शेष 02 नफर वांछित अभियुक्तों गिरफ्तारी हेतु थाना भीमपुरा पुलिस टीम द्वारा लगातार सार्थक प्रयास किया जा रहा था जिसके फल स्वरूप आज दिनांक 22.11.2022 को 01 नफर अन्य वांछित अभियुक्त अमितेश चौहान पुत्र बृजभान चौहान निवासी फत्तेपुर चालचवर थाना मधुबन जनपद मऊ को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।
अनावरित अभियोग-
1. मु0अ0सं0 207/22 धारा 147/148/149/302/120बी भादवि0 थाना भीमपुरा जनपद बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. अमितेश चौहान पुत्र बृजभान चौहान निवासी फत्तेपुर चालचवर थाना मधुबन जनपद मऊ
वांछित अभियुक्त का नाम व पता-
1. मुकेश राय पुत्र गुलाब राय निवासी खैरा मोहम्मदपुर थाना घोसी जनपद मऊ
गिरफ्तारी करने वाली टीम -
1. थानाध्यक्ष श्री राम सजन नागर थाना भीमपुरा जनपद बलिया मय फोर्स

No comments