आग लगने से गृहस्थी का सारा सामान जलकर हुआ राख
सिकन्दरपुर (बलिया) तहसील क्षेत्र के काजीपुर गांव में सोमवार देर शाम को अज्ञात कारणों से लगी आग में दो रिहायशी झोपड़ियो सहित उसमें रखे गए गृहस्ती के सामान जलकर ख़ाक हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार काजीपुर गांव निवासी ओमप्रकाश तूरैहा के घर में सोमवार को देर शाम को अज्ञात कारणों से लगी आग में हजारो रूपये के सामान जैसे भूसा, 20 कुंतल गेहू व गृहस्ती के सामान जलकर ख़ाक हो गया।
आग उस समय लगी जब परिवार के लोग अपने ही गांव के बाजार में सब्जी बेचने गए हुए थे। गांव के ही एक व्यक्ति ने फोन से बताया कि आपके घर पर आग लग गया है। तो तुरन्त अपना दुकान छोड़कर ओमप्रकाश और उनके परिवार के लोगों ने अपने घर पर जाकर देखा कि उनके घर में आग लगा हुआ है। गांव वालों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जबतलक आग लगी में दो रिहायशी झोपड़ी सहित उसमें रखा गेहूं 20 कुंटल, गृहस्ती के सामान तथा भुंसा जलकर राख हो गया था।
पीड़ित ओमप्रकाश तुरैहा ने बताया की मेरी दो झोपडी और सामान जलने से मेरा साल भर का मेहनत बेकार हो गया है।वही मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्यवाही कर हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता

No comments