Header Ads

Header ADS

युवक की मौत से मचा कोहराम

 

मनियर (बलिया) । पंजाब के लुधियाना शहर में रोजी-रोटी की तलाश में गया युवक की हृदय घात से मौत हो गई। युवक का शव घर आते ही कोहराम मच गया। मनियर थाना क्षेत्र के गंगापुर निवासी कन्हैया पटेल 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जवाहिर पटेल 5 माह पूर्व लुधियाना शहर में रोजी-रोटी की तलाश में गया था। वहां वह किसी दवा कंपनी में प्राइवेट कार्य कर रहा था।बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह करीब 7:00 बजे ड्यूटी जाने की तैयारी कर रहा था कि इसी बीच उसको दिल का दौरा पड़ा और गिरकर छटपटाने लगा तथा अचेत हो गया। उसके रिश्तेदार उसे उठाकर हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार के दिन करीब 10:00 बजे उसका शव मनियर गंगापुर पैतृक आवास पर पहुंचा ।


शव देखते ही उसकी पत्नी बबिता दहाड़ मार कर रोने लगी। मां बालकेशी जो लकवा से ग्रसित है बेशुध पड़ी हुई है ।


मृतक की एक पुत्री खुशी 14 वर्ष व एक पुत्र अंकुश 6 वर्ष का है ।पुत्री को तो मानो काठ मार दिया है। मृतक की सात बहनें मुन्नी, चुन्नी, गायत्री, रीता, चिंता, पिंकी, सोना है जिनमें 5 की शादी हो गई है। पिंकी एवं सोना की शादी अभी नहीं हुई है। पूरे परिवार की जिम्मेदारी कन्हैया पर ही थी। एक ममेरा भाई नंद जी पटेल रहकर पूरे परिवार की देखरेख करता है।कन्हैया की मौत से यह परिवार उजड़ गया।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.