थाना रसड़ा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 399/2022 धारा 306 भा0द0वि0 से सम्बंधित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
बलिया ।। पुलिस अधीक्षक बलियाा राज करन नय्यर महोदय के आदेश के अनुपालन मे अपराध नियत्रंण व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्गा प्रसाद तिवारीव क्षेत्राधिकारी रसड़ा एस. एन. वैस के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक हिमेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व मे उ0नि0 श्रीकृष्ण प्रजापति मय हमराह का0 रोहित कुमार मौर्य का0 अमरजीत चौधरी के साथ देखभाल क्षेत्र व जाँच पेण्डिग विवेचना व तलाश वांछित अभियुक्त सम्बन्धित मु0अ0सं0 399/2022 धारा 306 भादवि0 में तलाश वाछित अभियुक्त में मामूर था कि मुखबीर खास ने बताया कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अंगद पुत्र शिवजनक मिरनगंज दिगरचा थाना रसड़ा बलिया उपरोक्त जो कोटवारी मोड़ पर खड़ा तथा कहीं जाने की फिराक में है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है। मै उ0नि0 मय हमराही कर्मचारी गण मय मुखबीर खास के इस सुचना पर विश्वास करके कोटवारी मोड़ के पास पहुँचा तो मुखबीर खास से इशारा करके बताया कि सामने खड़ा व्यक्ति अंगद पुत्र शिवजनक उपरोक्त है बताकर मुखबीर हट बढ़ गया । हम पुलिस वाले बताये गये व्यक्ति की तरफ बढ़े तो वह भागना चाहा कि हम पुलिस वाले हिकमत अमली से घेर कर पकड़ लिया गया तथा नाम पता पूछा गया तो अपना नाम- अंगद पुत्र शिवजनक मिरनगंज दिगरचा थाना रसड़ा जनपद बलिया उम्र करीब 30 वर्ष बताया जो अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त है, को उपरोक्त को बकायदा बाजाफ्ता समय करीब 10.50 बजे कोटवारी मोड़ रसड़ा से नियमानुसार गिरफ्तार कर मा0न्यायालय रवाना किया गया।
अभियुक्त का नाम पता –
1. अंगद पुत्र शिवजनक निवासी मिरनगंज दिगरचा थाना रसड़ा जनपद बलिया उम्र करीब 30 वर्ष ।
गिरफ्तारी का स्थान /दिनांक/समय-
1. दिनांक 13.11.2022 को समय करीब 10.50 बजे कोटवारी मोड़ से ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ.नि.श्रीकृष्ण प्रजापति थाना रसड़ा जनपद बलिया
2. का0 रोहित मौर्या थाना रसड़ा जनपद बलिया
3. का0 अमरजीत चौधरी थाना रसड़ा जनपद बलिया

No comments