बदमाशों ने पूर्व प्रधान की गला रेतकर की हत्या, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए
सुखपुरा(बलिया) । थाना क्षेत्र के भलूही में रात को सोते समय धारदार हथियार से बदमाशों ने पूर्व प्रधान की गला रेतकर हत्या कर दि। सुबह उनकी पत्नी जब उनको बरामदे में जगाने गई तो खुन से लथपथ देख सन्न रह गई।और थोड़ी देर बाद वह जोर जोर से दहाड़े मार रोने लगी।तब उनका बड़ा पुत्र इन्द्र पाल सिंह बाहर निकल कर बरामदे में आया देखा कि उसके पिता की गला रेत कर हत्या कर दी गई है।उसने इसकी सूचना पड़ोसियों तथा पुलिस को दे दी। मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भलूही गांव के पूर्व प्रधान ह्रदय नारायण सिंह सोमवार को करीब ग्यारह बजे खाना खा कर खपड़ैल के बने बरामदे में सोने चले गए।रात किसी समय बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दिया। मंगलवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे उनकी पत्नी पूर्व प्रधान मुन्नी देवी उनको जगाने के लिए आई तो देखी की दिवाल पर खुन का धब्बा पड़ा है।उसके बाद कम्बल हटा के देखी तो सन्न रह गई। धारदार हथियार से गर्दन व चेहरे पर चोट पहुंचाई गई थी।जिससे उनकी मौत हो गई। बदमाशों ने वार करने के बाद उनको कम्बल से ढंक भी दिया था। मुन्नी देवी वही पर जोर जोर से दहाड़े मारकर रोने लगी।तब उनका बड़ा लड़का इन्द्र पाल सिंह घर से बाहर आया तथा घटना की सूचना पड़ोसियों तथा पुलिस को दिया।मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दिया। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर,अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी,स्वाट टीम प्रभारी अजय यादव,गड़वार थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह समेत फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई है।
रिपोर्ट - मुकेश कुमार चौहान


No comments