भीमपुरा थाना व SOG की संयुक्त टीम द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण कर संबंधित छः को किया गिरफ्तार कर भेजा जेल
बलिया ।। पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय राज करन नय्यर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक बलिया दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष भीमपुरा राम सजन नागर मय फोर्स व SOG की संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0 207/22 धारा 147/148/149/302/120बी भादवि0 के साक्ष्य संकलन व विवेचना के क्रम में प्रकाश मे आये 08 नफर अभियुक्तों में से मुखबीर की सूचना पर 06 नफर अभियुक्तों को आसनाय राह से बरौली नहर पुलिया जाने वाले मार्ग के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल 02 अदद डण्डा बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण को नियमानुसार विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है ।
संक्षिप्त विवरण-
उल्लेखनीय है कि थाना भीमपुरा अन्तर्गत दिनांक 25.10.2022 को चन्द्रभान चौहान (मृतक) अपने मुर्गी फार्म पर सो रहे थे कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा लाठी व डण्डा से वार कर उनको घायल कर दिया था जिसके सम्बन्ध में तत्काल उच्चाधिकारीगणों द्वारा मौके का निरीक्षण कर परिवारीजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया था व इलाज के दौरान चन्द्रभान चौहान की मृत्यु हो गयी उसके बाद मु.अ.सं. 207/22 धारा 323/308/304 भादवि से तरमीम कर धारा 147/148/149/302/120बी भादवि विवेचना की जा रही थी जिस क्रम में SOG बलिया व भीमपुरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु किये जा रहे सार्थक प्रयास के फलस्वरूप सफलता मिली । अभियुक्तगणों द्वारा चन्द्रभान चौहान हत्याकाण्ड ग्राम लखुबरा के बावत हत्या करने के जुर्म को स्वीकार करते हुये रजनीश चौहान द्वारा बताया गया कि मेरा लखुबरा थाना भीमपुरा जनपद बलिया में है । मैं वहीं पर रहकर पढाई करता हूं। मेरी दोस्ती उसी गांव के गौरव चौहान, विराट चौहान, सुमित चौहान उर्फ विजय से है । गौरव चौहान एवं चचेरा भाई चन्द्रभान चौहान के बीच में कई महीने पहले भट्टे के ईंट के बटवारें के बावत विवाद हो गया था तब से गौरव चौहान चन्द्रभान से रंजिश रखने लगा उसके बाद चन्द्रभान ने मुर्गी फार्म खोला उसको गौरव ने बिजली विभाग को सूचना देकर छापा मारकर बिजली कटवा दिया । मोबाईल गायब होने के विवाद को लेकर चन्द्रभान ने गौरव की मां व पिता तथा भाई राहुल को मारापीटा था जिस रंजिश के चलते हमलोगों ने चन्द्रभान चौहान को मुर्गी फार्म पर सोते वक्त जान से मारने की नियत से मारा पीटा था ।
अनावरित अभियोग-
1. मु0अ0सं0 207/22 धारा 147/148/149/302/120बी भादवि0 थाना भीमपुरा जनपद बलिया ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु.अ.सं. 217/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम रजनीश चौहान
2. मु.अ.सं. 218/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम विनीत भारती
3. मु.अ.सं. 219/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम अंकुर चौहान
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. रजनीश चौहान पुत्र रामफल चौहान निवासी खैरा मोहम्मदपुर थाना घोसी जनपद मऊ ।
2. विनीत भारती पुत्र विजय प्रकाश निवासी खैरा मोहम्मदपुर थाना घोसी जनपद मऊ ।
3. अंकुर चौहान पुत्र लालू चौहान निवासी फत्तेपुर तालचवर थाना मधुबन जनपद मऊ ।
4. गौरव चौहान उर्फ बजरंगी पुत्र सुरेन्द्र चौहान निवासी लखुबरा थाना भीमपुरा जनपद बलिया ।
5. विराट चौहान पुत्र हरेन्द्र चौहान निवासी लखुबरा थाना भीमपुरा जनपद बलिया ।
6. सुमित चौहान उर्फ विजय पुत्र सुर्यभान चौहान निवासी लखुबरा थाना भीमपुरा जनपद बलिया ।
वांछित अभियुक्त का नाम व पता-
1. मुकेश राय पुत्र गुलाब राय निवासी खैरा मोहम्मदपुर थाना घोसी जनपद मऊ
2. अमितेश चौहान पुत्र बृजभान चौहान निवासी फत्तेपुर चालचवर थाना मधुबन जनपद मऊ
अभियुक्त की निशानदेही पर निम्न बरामदगी की गयी-
1. हत्या मे प्रयुक्त आलाकत्ल 02 अदद डण्डा
2. 06 अदद मोबाईल फोन
3. 02 अदद मोटरसाईकिल 1. अपाचे UP 60AW9230, 2. सुपर स्पलेण्डर UP54 AH 5414
4. 01 अदद कट्टा .315 बोर
5. 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
6. 02 अदद चाकू नाजायज
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष श्री राम सजन नागर थाना भीमपुरा जनपद बलिया
2. उ0नि0 अंजनी सिंह थाना भीमपुरा जनपद बलिया
3. उ0नि0 अजय यादव प्रभारी SOG टीम बलिया
4. का. राकेश कुमार यादव SOG टीम बलिया
5. का. रोहित यादव SOG टीम बलिया
6. का . विनोद रघुवशींय SOG टीम बलिया
7. का. विकास सिंह SOG टीम बलिया
8. का. कृष्ण मुरारी सिंह SOG टीम बलिया
9. का. नवीन गोड़ थाना भीमपुरा जनपद बलिया
10. का. अमरपाल थाना भीमपुरा जनपद बलिया
11. का. रमेश चौहान थाना भीमपुरा जनपद बलिया
12. का. दशरथ कुमार थाना भीमपुरा जनपद बलिया
13. का. धर्मेन्द्र यादव थाना भीमपुरा जनपद बलिया
14. म.का. कल्पना शर्मा थाना भीमपुरा जनपद बलिया

No comments