Header Ads

Header ADS

थाना नरही पुलिस द्वारा एक नफर शराब तस्कर गिरफ्तार कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब कुल 86.400 लीटर व एक अदद मोटरसाइकिल व एक अदद अवैध तमंचा बरामद


 
बलिया ।। पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया राजकरन नय्यर के कुशल निर्देशन में जनपद बलिया में अवैध शस्त्र व अवैध शराब के दुर्व्यसन, संचय व परिसंचरण को रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना नरही पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।

                           दिनांक 14.12.2022 को उ0नि0 मंतोष सिंह मय फोर्स  के साथ देखभाल क्षेत्र, चेकिंग अवैध शराब व संदिग्ध वाहन व्यक्ति में मामूर थे । चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर सरया तिराहे 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जमातलाशी के दौरान उसके पास से  01 अदद तमंचा 315 बोर बरामद हुआ तथा मो0सा0 बजाज प्लेटिना UP61AX7258 पर 03 बोरी में कुल 10 पेटी 8PM फ्रूटी अंग्रेजी शराब 480 अदद प्रति 180 ML कुल 86.400 लीटर बरामद हुआ । बरामद अवैध शराब  को कब्जा पुलिस में लेते हुए थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय भेजा जा रहा है ।


अभियुक्त का नाम पता –

 सोनू कुमार पुत्र छठ्ठू लाल निवासी ग्राम सरया थाना नरही बलिया 


पंजीकृत अभियोग-

 मु0अ0सं0 267/22 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नरही जनपद बलिया ।


बरामदगी का विवरण-

1. 8 PM फ्रूटी अंग्रेजी शराब 10 पेटी 480 बोतल 180ML कुल 86.400 लीटर 

2. 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर 

3. 01 अदद मो0सा0 बजाज प्लेटिना UP61AX7258


गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम-

1. उ0नि0 मंतोष सिंह थाना नरही जनपद बलिया

2. का0 पंकज कुमार यादव थाना नरही जनपद बलिया

3. का0 ज्ञानचन्द्र  थाना नरही जनपद बलिया

4. का0 प्रदीप पाल थाना नरही जनपद बलिया



No comments

Powered by Blogger.