सहतवार पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया, उसके पास से कच्ची शराब हुआ बरामद
बलिया ।। पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों (शराब तस्करों) के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सहतवार, बलिया पुलिस आज दिनांक 17.12.2022 को उ0नि0 अखिलेश नारायण सिंह द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिरी सूचना पर अभियुक्त दुर्गा उराँव पुत्र बुधराम उराँव सा0 गगुवा टोली थाना सिसई जिला गुमला झारखण्ड वर्तमान पता – पारस नाथ सिंह ईट भट्टा मुडाडीह थाना सहतवार जनपद बलिया को पारसनाथ सिंह के ईट भट्टा ग्राम मुडाडीह के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से 05 अदद पिपिया में अवैध अपमिश्रित कुल 70 ली0 लीटर व 500gm नौसादर,200gm यूरिया , 500 gm नमक, 150gm फिटकरी बरामद हुआ । अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना सहतवार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 317/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम व 272,273 भा.द.वि. थाना सहतवार जनपद बलिया
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ.नि. अखिलेश नारायण सिंह थाना सहतवार बलिया
2. का0 संतोष सिंह थाना सहतवार बलिया
3. का0 आसिफ थाना सहतवार बलिया
4. का0 अनिल कुशवाहा थाना सहतवार बलिया

No comments