Header Ads

Header ADS

असन्तुलित होकर पेड़ से टकराई कार एक महिला की मौत,तीन गम्भीर रूप से घायल


 गड़वार(बलिया) । गड़वार-सुखपुरा मुख्य मार्ग पर खडीचा मोड़ के समीप शनिवार को भोर  में शादी समारोह से चारपहिया वाहन से  वापस लौट रहे दो महिला समेत चार लोग वाहन के अनियंत्रित होकर पेड़ में टकरा जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए।जिसमें से एक महिला की मौत हो गई।

बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के कैथवली गांव के ग्राम प्रधान विजय शर्मा अपनी पत्नी मीरा शर्मा व भाभी रीता देवी के साथ गाजीपुर अपने साढू के यहां शादी समारोह में गए थे।वाहन असेगी गांव निवासी अशोक यादव चला रहा था।वहाँ से शनिवार को भोर में वापस लौटते समय अभी सुखपुरा मार्ग पर खडीचा मोड़ के समीप पहुंचे ही थे  वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।इस दुर्घटना में वाहन में सवार दो महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।किसी राहगीर द्वारा स्थानीय थाने पर सूचना दी गई।सूचना पर पहुंचे पहुंची पुलिस ने सरकारी एम्बुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया।जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल ग्राम प्रधान की भाभी रीता देवी को मृत घोषित कर दिया।वहीं अन्य तीन घायलों को रेफर कर दिया।इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।


रिपोर्ट - मुकेश कुमार चौहान 

No comments

Powered by Blogger.