विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
सिकन्दरपुर(बलिया) खेजूरी थाना क्षेत्र के अजनेरा गांव में सोमवार की भोर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गयी। मृतक की मामी सोनी देवी ने पुलिस को तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया है।वही प्रभारी निरीक्षक खेजूरी ने मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी है
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रेनू देवी पुत्री यदुवंशी राजभर निवासी मनियर दियारा टूकड़ा नंबर दो की शादी खेजूरी थाना क्षेत्र के अजनेरा निवासी भीम राजभर पुत्र तिरंगी राजभर के साथ 11 मई 2022 को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार संपन्न हुई थी।
रेनू देवी और भीम राजभर के बीच पहले से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था बाद में परिवार वालों के दबाव पर दोनों परिवारों की रजामंदी से शादी संपन्न हुई।4 महीने तक आपसी संबंध ठीक ठाक था बाद में पति भीम राजभर ने रेनु को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया । जिसकी शिकायत रेनू ने अपने परिवार वालों से की। फिर काफी समझाने बुझाने के बाद मामला ठंडा पड़ गया। लेकिन सोमवार के दिन उसके पति भीम राजभरब ने इतना प्रताड़ित किया कि वह चल बसी।प्रथम दृश्या पुलिस का कहना है कि उसके शरीर पर चोट के निशान है और गर्दन भी सुजा हुआ था सूचना पर पहुंची खेजुरी पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। और जांच पड़ताल में जूट गयी।चूंकि रेनू देवी के पिता यदुवंशी राजभर चुनार में किसी कंपनी में कार्यरत हैं तथा लड़की का भाई अहमदाबाद में कार्यरत है ऐसी स्थिति में रेनू देवी की मामी सोनी देवी ने भीम राजभर के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए खेजूरी थाने को दी थी, जिस पर प्रभारी निरीक्षक खेजूरी बिन्देश्वर मिश्रा ने मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी है। सूचना पर क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर भूषण वर्मा भी मौके पर पहुंचकर आवश्यक जानकारी हासिल की और मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता



No comments