Header Ads

Header ADS

चोरी की मोटर मय पंखा तथा तमंचा के साथ दो चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


 सिकन्दरपुर (बलिया) पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर द्वारा अपराध के समूल उन्मूलन एवं आपराधियो पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय दुर्गा प्रसाद तिवारी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर महोदय के कुशल नेतृत्व में थाना खेजुरी पुलिस टीम के उ0नि0 पन्नालाल मय फोर्स द्वारा खड़ासरी चट्टी पर शनिवार को संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी कि जरिए मुखबिर सूचना मिली कि दो व्यक्ति पटपुर पुलिया के किसी घटना को अंजाम देने हेतु बैठे हुए है।


इस सूचना पर तत्काल खेजुरी पुलिस टीम द्वारा पटपुर पुलिया के पास से दोनों व्यक्तियो को हिरासत पुलिस में लिया गया पकड़े गए दोनों व्यक्तियों की जामातलाशी ली गई तो उनके पास से 01 अदद देशी  तमंचा 315 बोर  मय कारतूस बरामद हुआ कड़ाई से पूछताछ करने पर बताए कि साहब हम लोग एक पानी खींचने वाली मोटर को बेचने हेतु जा रहे थे। कि आप लोगों के द्वारा पकड़ लिया गया अभियुक्तों की निशान देही पर 01 अदद चोरी की मोटर मय पंखा बरामद किया गया । थाना खेजुरी द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तगणों को मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया जा रहा है ।

          गिरफ्तार करने वाली टीम

1. उ0नि0 पन्ना लाल थाना खेजुरी बलिया

2. का0 प्रेमचन्द्र यादव  थाना खेजुरी, बलिया

3. का0 दानबहादुर यादव थाना खेजुरी, बलिया


रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता 





No comments

Powered by Blogger.