Header Ads

Header ADS

थाना मनियर पुलिस टीम द्वारा चोरी के सामान के साथ दो नफर अभियुक्त गिरफ्तार


मनियर (बलिया) । पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरन नय्यर महोदय के निर्देशन में जनपद में चोरों/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 19.01.2023 को SHO मनियर प्रवीण कुमार सिंह, उ0नि0 अरूण कुमार सिंह मय हमराह के द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना मनियर पर दिनांक 18.01.2023 को पंजीकृत मु0अ0सं0 25/2023 धारा 457,380,41,411 भादवि0 के अभियुक्तगण अज्ञात चोरो के नाम का खुलासा करते हुए 02 नफर अभियुक्तगणों 1.धनन्जय कुमार राम पुत्र छोटेलाल राम निवासी हरिजन बस्ती मनियर थाना मनियर जनपद बलिया को नारायणपुर थाना बांसडीह से तथा धनन्जय कुमार राम के निशानदेही पर 2.दीपक कुमार बिन्द पुत्र स्व0 रमाशंकर बिन्द निवासी ग्राम राजपुर थाना बांसडीह जनपद बलिया को उसकी कबाड़ी की दुकान से चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय भेजा गया । 

 

बरामदगी –

      अभियुक्तगणों के कब्जे से LUMINOUS बैटरी व 01 अदद स्पीकर सम्बन्धित मु0अ0सं0 25/2023 धारा 457,380,41,411 भादवि0 थाना मनियर व 01 अदद डिजिटल LED पैनल ,L&T बाक्स रिंच 02 अदद,बड़ी रिंच 04 अदद,रिंग पाना 04 अदद,लोहे का प्लास 02 अदद, बोल्ट गोटी सेट 25 अदद, 02 अदद राड पाना, EXIED MILEAGE बैटरी 01 अदद,QUANTA बैटरी 01 अदद, कापर का तार 01 किग्रा,तराजू लोहा 01 अदद , बांट 01 किग्रा के 02 अदद, 500ग्राम का बांट 01अदद, इलेक्ट्रीक तराजू HONDAकम्पनी का ,साउण्ड बूफर R-41-186139, 02 अदद बड़ा ताला, टूल्लू मोटर 01अदद,बड़ी डायनुमो छोटा 01 अदद, मोटर लोहा LUBI कम्पनी का 01 अदद, खुली मोटर टूल्लू 01 अदद, तथा चोरी में प्रयोग करने के उपकरण -सांबड़/छेनी01 अदद,आरी 01 अदद,पेचकश बड़े 02 अदद, हथौड़ा बड़ा 01 अदद ,हथौड़ी छोटी 01 अदद, बसूला 01 अदद, रेती 01 अदद,02 पाना बड़ा 02 अदद, मोबाइल REDMI01 एन्ड्रायड  01 अदद झोला तथा 01 बोरी में कबाड़ा बरामद ।


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1. SHO श्री प्रवीण कुमार सिंह थाना मनियर जनपद बलिया 

2. उ0नि0 अरूण कुमार सिंह थाना मनियर जनपद बलिया 

3. हे0का0 बलजीत भरद्वाज थाना मनियर जनपद बलिया 

4. का0 आदित्य कुमार पाण्डेय थाना मनियर जनपद बलिया 

5. का0 अजय यादव थाना मनियर जनपद बलिया 

6. का0 अखिलेश यादव थाना मनियर जनपद बलिया 

7. का0 पतिराम चौरसिया थाना मनियर जनपद बलिया 


रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता 

No comments

Powered by Blogger.