श्री स्वामीनाथ सिंह सुरेंद्र महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
सिकन्दरपुर (बलिया) । शिक्षा के क्षेत्र मे निरंतर उपलब्धियों को हासिल करने वाले श्री स्वामी नाथ सिंह सुरेंद्र महाविद्यालय धर्मपुर काजीपुर बलिया के प्रांगण में 74 वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में वसंत पंचमी के उपलक्ष में सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण पूजा अर्चना के उपरांत महाविद्यालय के संस्थापक इंजीo सुरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ततपश्चात महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एक संगोष्ठी में सरस्वती वंदना, स्वागत गीत देशभक्ति गीतों एवं भाषण का कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजीo ब्रह्मेश्वर सिंह जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेंद्र पांडे, आत्मानंद सिंह, राजकुमार मल्ल, डॉक्टर संतोष सिंह, सुभाष वर्मा, चित्रलेखा तिवारी, बृजेंद्र श्रीवास्तव इत्यादि लोग प्रमुख रूप से रहे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार एवं नीरज कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता




No comments