Header Ads

Header ADS

काजीपुर क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

 


 काजीपुर (बलिया) । स्थानीय काजीपुर ग्राम पंचायत भवन पर 74 वां गणतंत्र दिवस हर्षउल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि मजबुल्लाह खान ने ध्वजारोहण किए। तत्पश्चात राष्ट्रगान भी हुआ।वही ग्राम सभा के लोगों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ती के प्रति जागरूक किया गया।तथा आजादी की लड़ाई में शहीद हुए उन वीर जवानों के बारे में बताया गया और उन्हें श्रंद्धांजलि दी गयी।इस अवसर पर ग्राम प्रधान अखिलेश कुमार गुप्ता उर्फ मुस्की, डॉ० अशोक शर्मा, हरि नारायण गुप्ता, आत्म गुप्ता नुरुद्दीन, भागवत दास प्रेमी, सचिता नन्द चौहान, रामु, राजेश कुमार गुप्ता, साल्लू कुमार गुप्ता, भागवत गुप्ता, हरेराम नेता, अजय गुप्ता जागेश्वर प्रसाद अभिमन्यु पासी अजय कुमार अब्बास अंसारी,रवि कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

काजीपुर (बलिया) । क्षेत्र के बिजलीपुर गांव स्थित पंचायत भवन के प्रांगण तथा प्राथमिक विद्यालय बिजलीपुर में 74वा गणतंत्र दिवस हर्षउल्लास के साथ  मनाया गया। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान बृजराज यादव उर्फ बीजलेश ने झंडारोहण किया।इस दौरान राष्ट्रीय गान और नारों से पूरा प्रांगण गूज उठा। इस अवसर पर जयपाल सिंह यादव, राजेश साहनी, गौरी शंकर साहनी, रामाशंकर, प्रवीण कुमार यादव, सोनू यादव आदि लोग उपस्थित रहे।


रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता 

No comments

Powered by Blogger.