Header Ads

Header ADS

पुलिस द्वारा नोटिस चस्पा कर व डुगडुगी बजवाकर वारंटी का सामान किया कुर्क


 मनियर (बलिया) । स्थानीय पुलिस ने बड़की बारी गांव निवासी एक वारंटी के खिलाफ नोटिस चस्पा व डुगदुग्गी बजवाकर वारंटी का सामान किया कुर्क 

बता दें कि माननीय न्यायालय एडीजे सिवान बिहार द्वारा जारी धारा उदघोषणा कुर्की तथा कुर्की के अनुपालन में रविवार को मनियर उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह उपनिरीक्षक बीरबल यादव, आरक्षी पति राम चौरसिया, आरक्षी उदयसिंह, महिला आरक्षी सलमा सिंह, आरक्षी संजय कुमार कुशवाहा के साथ मनियर थाना अन्तर्गत बड़की बारी गांव में डुग डुग्गी बजवाकर वारंटी के घर दबिश दी गई। 


संभावित स्थानों पर तलाशा गया  तत्पश्चात धारा 82 सीआरपीसी उद्घोषणा  कुर्की को वारंटी डब्लू यादव पुत्र मारकंडे यादव निवासी ग्राम बड़की बारी थाना मनियर जनपद बलिया के घर के सामने तथा गांव के गली तिराहे चौराहे मैं सहज दृश्य स्थान पर धारा 82 सीआरपीसी की छाया प्रतियां चस्पा करके मुनादी करवाई गई। तत्पश्चात दो गवाहों के आगे तथा वारंटी के भाई जन्मेजय यादव के सामने नियमानुसार वारंटी का सामान कुर्क किया गया।


रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता 

No comments

Powered by Blogger.