अखिल भारतीय गोंड महासभा का बैठक कल
सिकन्दरपुर (बलिया) स्थानीय डाक बंगला के प्रांगण में अखिल भारतीय गोंड महासभा के तत्वधान में एक अति आवश्यक बैठक कल रविवार को की जाएगी।
गोविंद प्रसाद गोंड ने जानकारी देते बताया कि
कल रविवार को 11:00 बजे से अखिल भारतीय गोंड महासभा सिकंदरपुर की एक बैठक का आयोजन डाकबंगला के प्रांगण में की गयी है। जिसमें गोंड़ समाज की जात प्रमाण पत्र इस सरकार में न बनना और समाज की समस्याओं पर विचार विमर्श किया जाएगा। वही गोविंद प्रसाद गोंड ने अपने समाज को लोगों से आग्रह किया है कि गोंड समाज के लोग ईस बैठक बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और बैठक में अपनी अपनी सुझाव रखें ।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता

No comments