Header Ads

Header ADS

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को इस गांव के युवाओं नें दी श्रद्धांजलि


सिकन्दरपुर (बलिया) । तहसील क्षेत्र के काजीपुर गांव में मंगलवार की शाम को युवाओं ने अपने ग्राम सभा में स्थित शिव मंदिर के स्थान पर कैंडल जलाकर तथा दो मिनट का मौन रखकर पुलवामा हमले में शहीद वीर जवानों को गांव के युवाओं नें दी श्रद्धांजलि।

14 फरवरी को जहां पूरी दुनिया बैलेंटाइम डे के रूप में मना रही है वही भारतवासीयों नें इसको शहीद दिवस के रुप में मनाया।14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर भारत के वीर जवानों को ले जाने वाले सीआरपीएफ के वाहन के काफिले पर आत्मघाती हमले के बाद वाहन में बैठे वीर जवान शहीद हो गए थे। यह हमला जम्मू और कश्मीर के पुलवामा ज़िले के अवन्तिपुरा के निकट लेथपुरा इलाके में हुआ था। 


उक्त अवसर पर गांव निवासी निखिल गुप्ता ने बताया कि आज ही के दिन  हमारे देश के वीर जवान आतंकी हमले में शहीद हुए थे तो हम लोग हर साल 14 फरवरी पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हैं और बताया कि हमारे आने वाली पीढ़ी भी वीर जवान को याद करती रहेगी।इस अवसर पर रजत गुप्ता, उमेश भारती, रितिक गुप्ता, जिशु गुप्ता,अंजनी गुप्ता मनीष,अभिषेक,विपिन,छोटू,अमित,गोलू,शशि,शिवम,ओम,रोहन,टाइगर,आशुतोष,नितिन,रानू,आदर्श,आदि लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता

No comments

Powered by Blogger.