अंग्रेजी शराब व नाजायज असलहा के साथ एक तस्कर लगा हल्दी पुलिस के हाथ
बलिया ।। पुलिस अधीक्षक बलिया राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराधियों के समूल उन्मूलन, शराब निष्कर्षण व तस्करी के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में हल्दी पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।
दिनांक 05.01.2023 को थानाध्यक्ष हल्दी सुनील कुमार सिंह मय फोर्स पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के समूल उन्मूलन व शराब निष्कर्षण व तस्किरा के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में हल्दी पिकेट के पास से मुखबिर की सूचना पर 01 नफर अभियुक्त राजकुमार उर्फ टारजन पुत्र विरेन्द्र पासवान निवासी दलन छपरा थाना दोकटी जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया। जिसकी जामातलाशी से उसकी पास से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद हुआ तथा वाहन स्वीफ्ट डिजायर से 39 पेटी 8 pm फ्रूटी कुल 336.96 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई । जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मा. न्यायालय भेजा जा रहा है।
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम का नाम
1. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह थाना हल्दी जनपद बलिया
2. उ0नि0 अवधेश उपाध्याय थाना हल्दी जनपद बलिया
3. का0 नितिन यादव थाना हल्दी जनपद बलिया
4. का0 गोपाल थाना हल्दी जनपद बलिया
5. का0 प्रमोद यादव थाना हल्दी जनपद बलिया

No comments