Header Ads

Header ADS

अज्ञात कारणों से लगी आग में 2 किसानों का 2 बीघा गेहूं जलकर हुआ राख


 सिकन्दरपुर बलिया । क्षेत्र के काजीपुर गांव के पश्चिम साइड के शनिचरा बाबा के स्थान दक्षिण साइड अज्ञात कारणों से लगी आग में 2 किसानों की 2 बीघा खड़ी फसल जलकर राख हो गई कि ग्रामीणों के अथक प्रयास से किसी तरह से आग पर काबू पाया गया ।

मिली जानकारी के अनुसार काजीपुर गावं के पश्चिम साइड में अज्ञात कारणों से विश्वनाथ पांडे के खेत का फसल 2या3 दिन पहले काट दिया गया था की उनके ही खेत के उत्तर के पश्चिम साइड के कोने से आग लग गई,देखते ही देखते आग नें विकराल रूप ले लिया।अचानक लगी आग से पूरे गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया।भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए,तथा गांव के सभी बूढ़े बच्चे जवान आग को भूताने लगे।ग्रामीणों के अथक प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।जब तक आग को बुझाया जा सका तबतक मनोरंजन राम काजीपुर तथा राम बच्चन पांडे निवासी शेखपुर की दो बीघा खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।वहीं ग्रामीणों नें बताया है कि गनीमत रही की घटना के समय हवा तेज नहीं थी ,नहीं तो सैकड़ों बीघा खेत लपेटे में आ सकती थी।


रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता 

No comments

Powered by Blogger.