हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर की जयंती
काजीपुर (बलिया) स्थानीय काजीपुर गांव में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 132 जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
बता दें कि शुक्रवार को काजीपुर ग्राम सभा से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की दो झांकियां निकाली गयी। जुलूश में डीजे के साथ, घोड़े व झांकिया भी निकाली गई। वही जुलूश में महिलाएं तथा पुरुष ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
काजीपुर हॉस्पिटल के पास से एक जुलूश (झांकी) निकली वहीं दूसरी जुलूश (झांकी) काजीपुर के दक्षिण पट्टी से निकाली गई। दोनों झांकियां काजीपुर बाजार में पहुंच कर एक साथ हो कर पूरे गांव में भ्रमण कीया।
वही शेखपुर, खरीद गांव होते हुए काजीपुर हॉस्पिटल के पास वापस आकर जुलूस का समापन किया गया।
इस अवसर पर भागवत दास प्रेमी, गुड्डू मालिक, मुस्की प्रधान, मनोरंजन राम, सूर्य नारायण, जयगोविंद,सनेही, हरेराम,प्रमेश, चन्दन कुमार,राजू रावण,अजीत,अजय कुमार, विजय कुमार, धर्मेंद्र,वीरेंद्र, नितीश, अध्यक्षता डॉ अशोक ने किया। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से सिकंदरपुर एसएचओ दिनेश पाठक मैं फोर्स के साथ मौजूद रहे।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता






No comments