Header Ads

Header ADS

सिकन्दरपुर गांधी इंटर कॉलेज के प्रांगण में नवनिर्वाचित अध्यक्ष सावित्री देवी सहित 15 सभासदों ने लिया शपथ

सिकन्दरपुर (बलिया)। भाजपा ने जिस विकास के साथ चलने का संकल्प लिया उस पर चलते हुए आज सिकंदरपुर के नागरिकों ने तीसरी सरकार का चुनाव किया है । सिकन्दरपुर नगर में विकास की गंगा बहेगा ।उक्त बातें आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर के गांधी इंटर कॉलेज के प्रांगण में नवनिर्वाचित अध्यक्ष पद के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विजय लक्ष्मी गौतम मंत्री प्रदेश सरकार ने कहा । कहा की आज देश ही नहीं पूरे विश्व में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों को लेकर चर्चा हो रही है । आज देश उनके नेतृत्व में जिस तरह से देश में कार्य हो रहा है। बांसडीह विधायिका केतकी सिंह ने कहा कि सिकन्दरपुर के पूर्व विधायक संजय यादव का परिश्रम एवं मेहनत को जितना आंका जाए उतना कम है। क्योंकि इन्होंने एक अकेले अपने वर्चस्व के दम पर श्रीमती सावित्री जायसवाल को सिकंदरपुर नगर पंचायत का चेयरमैन बनाने में एक अग्रिम भूमिका निभाई है,क्योंकि इस विधानसभा में इनके खिलाफ कुछ भाजपा के ही ऐसे अपने नेता थे जो कि इन्हें हराने में अपनी कोर कसर नहीं छोड़ी फिर भी यहां की सम्मानित जनता ने संजय यादव जी का साथ नहीं छोड़ा एवं इनके साथ कदम से कदम मिलाकर श्रीमती सावित्री जयसवाल को सिकंदरपुर नगर पंचायत का चेयरमैन बनाया।उन्होंने कहा कि संजय यादव एक ऐसे व्यक्ति हैं जो कि विकास के नाम पर सिकंदरपुर के लिए कुछ भी करने को तैयार है अपने कार्यकाल में इन्होंने जितना विकास के लिए अहम योगदान दिया। वह बहुत ही सराहनीय योग्य है और सिकंदरपुर क्षेत्र से एवं नगर से आई हुई जनता का आभार व्यक्त किया और कोटि-कोटि बधाई दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में नवनिर्वाचित चेयरमैन श्रीमती सावित्री जयसवाल को जिताने में सिकनदरपुर के सम्मानित जनता के इस क्षेत्र के पूर्व विधायक संजय यादव का अहम योगदान रहा। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक संजय यादव ने कहा कि आज देश के ऐतिहासिक कार्य चाहे वह काश्मीर से धारा 370 हटाने का कार्य हो या तीन तलाक का मुद्दा हो चाहे भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो देश की सांस्कृतिक धरोहरों का संयोजन का कार्य भाजपा की सरकार कर रही है । आज पूरे प्रदेश की सड़कों को नेशनल हाइवे से जोड़ने का कार्य चल रहा है । सलेमपुर से बलिया तक की राज्य की सड़क को नेशनल हाइवे का दर्जा दे दिया गया है । इसके लिए धन भी प्रस्तावित हो गया है । कहा की जिस उम्मीद के साथ भाजपा की तीसरी सरकार सिकंदरपुर की जनता ने बनाई है उसके दोगुने रफ्तार से सिकंदरपुर नगर में सड़क, पानी, बिजली स्वास्थ्य संबंधी स्मास्ययों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा।वरिष्ठ भाजपा नेता छट्ठू राम ने कहा कि मां जलपा कल्पा की पावन धरती पर आकर में अपने को धन्य समझता हूँ।कहा कि यदि बेटा हो तो संजय जायसवाल जैसा क्योंकि ऐसा होनहार बेटा जल्द किसी को नहीं मिलता। अपने कार्यकाल में श्रीमती सावित्री देवी माता संजय जयसवाल सिकंदरपुर नगर वासियों के लिए सही साबित होंगे व नगर की हर समस्या को दूर करेंगे।इस दौरान उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर अरुण कुमार मिश्रा ने आदर्श नगर पन पंचायत सिकन्दरपुर के नवनिर्वाचित चेयरमैन सावित्री देवी सहित सभी 15 वार्डों के चुने गए सभासदों को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई । इस दौरान बांसडीह विधायक केतकी सिंह, एमएलसी रतनपाल सिंह, केशव चौधरी, छठ्ठू राम, बबन राजभर,  क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा, संजय जयसवाल, अरविंद कुमार राय, राजू गुप्ता, विजय जायसवाल, सत्येंद्र राजभर, जितेंद्र यादव, विकास जायसवाल, अमित जायसवाल, रत्नेश राय, पंचननाद सिंह,आकाश तिवारी,सोनू गुप्ता,राहुल गुप्ता,, विक्की सिंह,डॉ आशुतोष गुप्ता,बंटी राय सोनू पाठक, संतोष पाठक, राजकिशोर राम, डॉ राजकुमार मधुकर, रत्ना शुक्ला,अनूप जायसवाल सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद राय व संचालन प्रमोद गुप्ता ने किया । भोजपुरी लोक गीतों का लिया आनंद शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भोजपुरी के कलाकार गोलू राजा व निशा उपाध्याय के गीतों का उपस्थित लोगो ने जमकर लुत्फ लिया ।

रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता 

No comments

Powered by Blogger.