Header Ads

Header ADS

शर्मा स्टेडियम काजीपुर के मैदान पर स्वा० मो० जब्बार टूर्नामेंट चैलेंज ट्रॉफी के फाइनल मुकाबला जिंदापुर के नाम रहा


 सिकन्दरपुर (बलिया) । रविवार को शर्मा स्टेडियम काजीपुर के मैदान पर स्वर्गीय मोहम्मद जब्बार पहलवान टूर्नामेंट चैलेंज ट्रॉफी का फाइनल मैच जिंदापुर बनाम आसना के बीच खेला गया।

जिसमें वार्ड नंबर 16 के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी कृष्ण कुमार उर्फ बुड्ढा यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।सर्वप्रथम मुख्यातिथि नें फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया। 


फाइनल मैच से पहले जिंदापुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। बलरों ने कप्तान के निर्णय को सही साबित किया लगातार अंतराल पर विकेट लेते रहे। दस ओवर के इस मुकाबला में आसना की टीम 7 ओवर में महज 72 रन पर ऑल आउट हो गई।इस तरह से जिंदापुर टीम को 10 ओवरों में 73 रन का लक्ष्य दिया गया। जिंदापुर की टीम नें 5 ओवर 4 गेंद में 6 विकेट के नुकसान पर मैच को जीत कर अपने नाम कर लिया। मैन आफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज रहीम को दिया गया । 



अंपायर नीतीश कुमार साथी अंपायर प्रीतम यादव रहे स्कोरर रोशन कुमार रहे। 



जब जीत के लिए जिंदापुर को 8 रनों की दरकार थी तब राहुल नें उठाकर स्टेट में एक शॉट खेला और कैच आउट हो गया तभी बाउंड्री के बाहर से बच्चों ने ग्राउंड में जाकर स्टंप उखाड़कर भागने लगे तभी कमेंटेटर ने बताया कि स्टेट में कैच पकड़ा गया है। 



और आउट हो गया है आप लोग बाहर निकलिए पुनः एक बार और मैच को चालू होने दीजिए और आप लोग अभी इंतजार करिए तब आए गोलू ने भी लेग में उठाकर एक शर्ट मारा और लेग पर खड़ा प्लेयर के हाथ में कैच आउट हो गए।इस तरह से एक बार फिर दर्शक ग्राउंड के अंदर जाकर जश्न मनाने लगे तभी फिर से कमेंटेटर के मदद से बाहर निकाला गया है और मैच को चालू करवाया गया। लास्ट में आजम ने चौका लगाकर जिंदापुर को जीत दिलाई। 



मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार उर्फ बुड्ढा यादव ने उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर कहा कि हार से हमें निराश नहीं होना चाहिए हमें और भी मेहनत करना चाहिए ताकि अगला मैच हम जीत सके वही विजेता टीम को ट्राफी के साथ 4000 की नगद धनराशि दी गई।


रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता 

No comments

Powered by Blogger.