Header Ads

Header ADS

एक माह पूर्व दबंगों की पिटाई से गम्भीर रूप से घायल अधेड़ की हुई मौत, परिवार के लोगों में मचा कोहराम


 सिकन्दरपुर(बलिया)स्थानीय थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव में एक माह पूर्व दबंगों की पिटाई से गम्भीर रूप से घायल अधेड़ की मौत से परिवार वालों में कोहराम मच गया है।सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु  भेज दिया है।घायल की मौत से आशंकित तनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन द्वारा दलित बस्ती में फोर्स तैनात कर दी गई है।साथ ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नामजद तीन में से दो आरोपियों श्री भगवान व त्रिवेणी पुत्रगण जीतन राम को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया है।गिरफ्तार श्री भगवान बी एस एफ में फॉलोवर के पद पर है।

जानकारी के अनुसार मुस्तफाबाद दलित बस्ती निवासी श्री भगवान एवं जयप्रकाश पुत्र हिरामन राम में काफी समय से एक जमीन को ले कर विवाद चल रहा है।पिछले माह 23 अप्रैल को श्री भगवान व जयप्रकाश के मध्य किसी बात को ले कर विवाद होने लगा।दोनों में बात बढ़ता देख बस्ती के निवासी शिवाधर(57)पुत्र श्रीराम,अजय राम पुत्र रामराज राम मौके पर पहुंच कर बीच बचाव करने लगे। उसी दौरान श्री भगवान उसका भाई त्रिवेणी पुत्रगण जीतन राम व उनके गोल के करीब आधा दर्जन अन्य दबंगों ने लाठी डंडे से मार पीट कर शिवाधर,अजय सहित अन्य को बुरी तरह से घायल कर दिया था।जिस में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने तीन नामजद सहित कुछ अन्य के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था।साथ ही पुलिस ने घायलों का मेडिकल जांच और इलाज भी कराया था।जांच के दौरान शिवाधर की स्थिति गम्भीर देख डाक्टर की सलाह पर परिवार वाले उन्हें पहले सदर अस्पताल ततपश्चात ट्रामा सेन्टर वाराणसी में भर्ती कराये थे।जहां एक पखवारा से अधिक समय तक इलाज के बाद परिवार वाले शिवाधर को ले कर घर चले आये जहां बुधवार की रात में उन्होंने दम तोड़ दिया।


रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता 

No comments

Powered by Blogger.