Header Ads

Header ADS

गड्ढे में मिला होमगार्ड का शव, क्षेत्र के लोगों में बना चर्चा का विषय


 सिकन्दरपुर, बलिया। खेजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिपुर गांव के सामने रविवार की सुबह होमगार्ड का शव  मिलने से सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मिले मोबाइल के आधार पर मृतक की पहचान बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के टकरसन निवासी भरत वर्मा के रूप में हुई। 

सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि भरत की सदर एसडीएम के आवास पर नाईट ड्यूटी थी। शाम को वे घर से ड्यूटी जाने के लिए निकले थे। तभी रविवार की सुबह ड्यूटी स्थल से करीब 21 किमी दूर बलिया सिकंदरपुर मार्ग पर एक गड्ढे में शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर मिले कुछ साक्ष्य कई सवाल खड़े कर रहे हैं। मसलन साइकिल का ताला बंद होना, एक जूता पैर में तो दूसरा झोले में मिलने के अलावा ड्यूटी स्थल से इतनी दूर शव का मिलना चर्चाओं को बल दे रहा है। जो जांच का विषय भी है। इस संबंध में एसएचओ बीपी पांडेय ने बताया कि अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह सामने आएगी।


रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता 

No comments

Powered by Blogger.