जनरल स्टोर की दुकान पर चोरों ने किया हाथ साफ
सिकन्दरपुर (बलिया) । तहसील क्षेत्र के पुरुषोत्तम पर्टी नई बस्ती चट्टी पर बबलू किराना जनरल स्टोर की दुकान में रखे सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात को पुरुषोत्तम पर्टी नई बस्ती चट्टी पर स्थित बबलू किराना जनरल स्टोर की दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखे गए इनवर्टर और बैटरी के साथ करीब 4000 की साबुन 2 पेटी रिफाइंड का तेल 2 पेटी सरसों का तेल सहित नगदी लगभग 4500 के आसपास पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। लोगों ने बताया कि मनियर थाना के सिपाही का रोजाना रात्रि गश्त व पुरुषोत्तम पट्टी नई बस्ती चट्टी पर तैनाती रहती है। लेकिन शनिवार की रात में किसी की तैनाती नहीं थी। अगर तैनाती होती तो शायद चोरी नहीं होती। वही पीड़ित ने इसकी सूचना मनियर थाना को दे दी है।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता

No comments